चित्तौड़गढ़। चंदेरिया में बाबा घाट स्थित महादेव जी मन्दिर में लक्ष्मी नारायण 108 कुंडीय यज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा के आयोजन की बैठक हुई। यह आयोजन 22 मार्च से 28 मार्च को होने जा रहा है।
महामंडलेश्वर चेतन दास जी महाराज (मूंगाणा धाम ), हठयोगी महंत रामचंद्र दास जी त्यागी (महू इंदौर), एवं स्थानीय महाराज महंत मोहनदास जी त्यागी की उपस्थिति रहेगी। कथा का वाचन अनूज दास जी महाराज द्वारा किया जाएगा। बैठक में पुष्कर नाराणिया, मनोज शर्मा, विपिन गर्ग, विजय माली, अशोक चौहान, नितेश शर्मा, ताराचंद हरनावा, अजय प्रजापत, प्रफुल जायसवाल, भृगु चौबीसा, आदि उपस्थित थे।