मनोहर थाना। पिछले कुछ दिनों से रात्रि में विद्युत सप्लाई देने से नाराज किसानों ने कामखेड़ा वह चदीपुर जीएसएस पर किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनर तले घंटों नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन स्थल पर उपखंड अधिकारी वह विद्युत विभाग के जेईएन मौके पर पहुंचकर किसानों को समझा। उसके बाद किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन को समाप्त किया।
उपखंड अधिकारी ने इसके लिए उपखंड कार्यालय पर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता व बिजली विभाग के अधिकारियों के मध्य वार्तालाप करवाया गया जिसमें। जो विद्युत सप्लाई रात में 3 पेज दी जा रही थी उसे पूर्व समय अनुसार सुबह 6 से 12 वह 12 से 6 सायं तक ही दी जाएगी। शाम 6 से 8 के मध्य जो कटौती की जाती थी वह कटौती अब शाम के समय नहीं करके उसे रात में की जाएगी तथा किसी पर फिटर पर कर्मचारियों की लापरवाही आगे से पाई गई तो उनके खिलाफ उचित कार्यवाही जाएगी। इन 4 सूत्री मांगों पर किसान संघ के कार्यकर्ताओं और बिजली विभाग के बीच सहमति बनी।
इस दौरान भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष बालचंद लोधा, तहसील मंत्री नेमीचंद लोधा, तहसील सह मंत्री हरिमोहन मीणा, तहसील उपाध्यक्ष बद्री लाल लोधा, तहसील उपाध्यक्ष नंदकिशोर मीणा, बजरंग लाल मीणा, कालूराम मीणा, हजारीलाल लोधा, जगदीश लोधा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे