चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के हरिद्वार कहे जाने वाले पावन तीर्थ मातृकुंडिया में गुरुवार को प्रजापत समाज की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक अर्जुनलाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य, प्रजापत समाज के सम्भागीय अध्यक्ष भोलाराम प्रजापत की अध्यक्षता एवं जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, समिति अध्यक्ष देवीलाल जीतावत व उदयपुर जिलाध्यक्ष विष्णु प्रजापत के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। उद्घाटन समारोह के अतिविशिष्ठ अतिथि के रूप में समिति के युवा अध्यक्ष प्रभुलाल प्रजापत एवं युवा जिलाध्यक्ष गोपाल प्रजापत, उदयपुर के कमलेश प्रजापत सहित राशमी प्रधान, मण्डल अध्यक्ष, महामंत्री व कई वरिष्ठ एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया में 29 दिसम्बर से 31 दिसम्बर 22 तक आयोजित हो रही खेलकूद प्रतियोगिता में समाज के 800 खिलाड़ी भाग ले रहे है, इस अवसर पर समिति के सरंक्षक मूलचन्द प्रजापत, सोहनलाल प्रजापत, ताराचंद प्रजापत, छोगालाल प्रजापत, फूलचंद प्रजापत तथा युवा पदाधिकारी प्रभुलाल, उदयलाल, जमनालाल, रोशनलाल, रतनलाल देवीलाल, भेरुलाल, गोपाल, बालुराम, कैलाश खेल मंत्री राजकुमार आदि ने अतिथियो का स्वागत सत्कार किया।
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुये विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओ से भाईचारा एवं समरसता के साथ साथ सामाजिक एकता कायम करने का सर्वश्रेष्ठ अवसर मिलता है, विधायक जीनगर ने जाशमा मगरा प्रजापत समाज संस्थान के लिए 5 लाख रुपए की घोषणा की। समारोह को कई अतिथियो ने सम्बोधित किया, जबकि अध्यक्ष की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया। खिलाड़ियों को शपथ दिलाई गई व कबड्डी एवं क्रिकेट मेंचों का उद्घाटन हुआ। समारोह का संचालन रेलमगरा के नानेश पेन्टर, बद्रीलाल तथा कपासन के रमेशचन्द्र ने किया।