चित्तौड़गढ़। बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान सदस्य रमेशचंद्र दशोरा ने बताया कि सामाजिक संस्था आसरा विकास संस्था ओपन शेल्टर होम चित्तौड़गढ़ का संचालन 31 दिसंबर 2022 से बंद कर दिया।
सामाजिक संस्था के निर्णय के अनुसार चित्तौड़गढ़ में संचालित बालिका शेल्टर होम बंद हो जाने से चित्तौड़गढ़ में अनाथ बालिकाओं की देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाली बालिकाओं एवं पोक्सो एक्ट में पीड़ित बालिका को आवासीय करने में पुलिस चाइल्ड लाइन बाल कल्याण समिति बाल संरक्षण इकाई को परेशानियों से गुजरना पड़ेगा। बालिकाओं को अवस्थित करने में उसे संभागीय मुख्यालय उदयपुर राजकीय बालिका गृह में भिजवाना पड़ेगा। ऐसी परिस्थितियों में जिले में ना तो कोई बालिका गृह है और ना बालिकाओं के लिए ओपन शेल्टर होम है। इस कारण से इस जिले की बालिका अन्यत्र जिले में भिजवानी पड़ेगी।
दशोरा ने मांग की कि इस प्रकार की जटिल परेशानियों से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को राज्य सरकार से यथाशीघ्र बालिका गृह खुलवाने के संबंध में उचित कार्रवाई कर पीड़ित बालिकाओं के आवास के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करवाने हेतु यथाशीघ्र बालिका गृह की स्थापना चित्तौड़गढ़ जिले में किए जाने हेतु कार्रवाई की जानी चाहिए।