प्रतापगढ़। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की महिला विंग राष्ट्र सेविका समिति का नगर के वनवासी छात्रावास बांसवाड़ा रोड में चल रहे 5 दिवसीय वर्ग का आज समापन हुआ।
वर्ग कार्यवाहिका प्रियंका जैन ने बताया कि आयोजित इस वर्ग में पूरे चित्तौड़ विभाग से 220 बालिकाएं उपस्थित रही। इस वर्ग में मातृशक्ति को प्रतिदिन उनके मानसिक, बौद्धिक व शारीरिक विकास हेतु अभ्यास करवाया गया। शिक्षिकाओं द्वारा सभी को दंड, नियुद्ध, योगचाप, गण समता, योगासन व यष्टि के प्रयोग सिखाये गए, साथ ही भारतीय संस्कृति का महत्व और राष्ट्र निर्माण में महिलाओं का योगदान भी समझाया गया।