नीमच। आर्मी फैंस रक्तदान टीम जिला नीमच के तत्वाधान में 5वाँ भव्य रक्तदान शिविर गागरोल में सम्पन्न हुआ। शिविर में 60 रक्तवीरों ने रक्तदान किया।
सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण अम्बालाल पाटीदार, संस्थापक दुर्गेश मीणा बैसला व रवि गौड़ नीमच ने किया। तत्पश्चात माही पाटीदार के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शिविर प्रारम्भ हुआ।
शिविर में श्रीचंन्द्र कृपलानी पूर्व मंत्री राज सरकार व अशोक नवलखा पुर्व विधायक पहुंचे। शिविर कैलाश पाटीदार, गोविन्द पाटीदार के सहयोग से संपन्न हुआ।
शिविर में आर्मी फैंस रक्तदान टीम जिला नीमच के संस्थापक दुर्गेश मीणा बैसला, जिलाध्यक्ष रवि गौड़ नीमच, उपाध्यक्ष कैलाश पाटीदार, विनोद मीणा नरसिंहपुरा, नीमच तह अध्यक्ष राधेश्याम मीणा (पुर्व सैनिक), मनासा तह अध्यक्ष विशाल कुशवाह, डॉ विकास कुशवाह, विनोद कुशवाह, दिनेश राठौर, पप्पु कुशवाह, लखन कुशवाह, सुन्दरलाल कुशवाह, विकास सोलंकी, विजय मोरवाडी़या तथा पाटीदार समाज जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पाटीदार, विश्वास पाटीदार, अर्जुन सरपंच, राधेश्याम पूर्व सरपंच, बाबुलाल पाटीदार व समस्त पाटीदार समाज ग्राम गागरोल व ब्लड बैंक प्रभारी सत्येंन्द्र सिंह राठौर का सहयोग सराहनीय रहा।