नीमच। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जिनागम नीमच द्वारा अपने नये सत्र 2023 का शुभारंभ श्रीजी के भव्य अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन कर किया जाएगा। जिनागम के अध्यक्ष अंकुश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय 40 बिजली ऑफिस के पीछे श्री दिगम्बर जैन मंदिर में 1 जनवरी 2023 को प्रातः 7.30 बजे से श्रीजी का अभिषेक, शंतिधारा एवं पूजन जिनागम ग्रुप के सभी दम्पत्ति सदस्य उपस्थित होकर विश्व कल्याण की भावना से करेंगे।
तत्पश्चात प्रातः 8.30 बजे दिगम्बर जैन मंदिर के बाहर 40 बिजली ऑफिस के पीछे दिगम्बर जैन समाज के करीब 100 तीर्थयात्री श्री सम्मेदषिखरजी की यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे। सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत एवं सम्मान किया जावेगा। जिनागम ग्रुप के सचिव निखिल बज ने बताया कि समाज के तीर्थयात्री 8 दिन की तीर्थयात्रा करेंगे। सभी जिनागम दम्पत्ति सदस्य सभी तीर्थयात्रियों की यात्रा निर्विघ्न सम्पन्न हो ऐसी शुभ भावना से सभी तीर्थयात्रियों को कुमकुम तिलक लगाकर विदा करेंगे।