रतनगढ़। नीमच-सिंगोली रोड पर रतनगढ़ में निर्माधीन सड़क पर आज एक हादसा हो गया। पानी के टेंकर के कारण एक बाइक चपेट में आ गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलीप बिल्डिकॉन कंपनी का पानी का टेंकर निर्माणाधीन रतनगढ़-सिंगोली मार्ग पर पाइप लाइन का कार्य कर रहा था। तभी ड्राईवर लापरवाही पूर्वक टेंकर को खड़ा कर मोबाइल रिचार्ज करवाने चला गया। इस दौरान टेंकर आगे की तरफ बढ़ गया और एक मोटरसायकल को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत ये रही की टेंकर की चपेट में कोई आमजन नहीं आया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।