BREAKING NEWS
BIG NEWS : नीमच जिले का ग्राम सरौदा और खेत में खंभा.. <<     BIG NEWS : रतलाम जिला अस्पताल में मारपीट, पुलिस.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : नीमच की कृषि उपज मंडी और एसडीएम ममता खेड़े,.. <<     KHABAR : नगर परिषद कुकड़ेश्वर में विकराल रूप ले रही.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : पत्रकार खण्डेलवाल की स्मृति में पांच.. <<     REPORT : शहर में पेयजल संकट पर ब्लॉक कांग्रेस.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : कलेक्टर सिंघल ने किया फिश कियोस्क का.. <<     BIG NEWS : मंदसौर जिले का शामगढ़ थाना क्षेत्र और.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : अन्तर्राष्ट्रीय शांतिदूत ब्रह्माकुमारी.. <<     MANDI BHAV : तुअर दालों के दाम 200 रुपये तक बढ़े, उड़द.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नीमच में यादव समाज ने निकाली भव्य कलश.. <<     KHABAR : किसान द्वारा फसल में छुपाकर लाई गई खराब.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : श्री राधा कृष्ण मंदिर की सातवीं वर्षगांठ.. <<     BIG NEWS : एकादशी पर्व के अवसर पर सांवलिया सरकार.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
July 25, 2023, 10:43 am
KHABAR : देहरीघाट स्थित पार्वती नदी के जल से किया शिवजी का जल अभिषेक, बेहरावल प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे भक्त, प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कावड़ यात्रा निकाली, पढ़े खबर 

Share On:-

शाजापुर | जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेहरावल के श्री महाकाल कावड़ समिति के तत्वधान में ग्राम बापचा समिप देहरीघाट पार्वती नदी से जल लेकर, 36 किलोमीटर का सफर 9 घंटे में पूरा कर, बेहरावल प्राचीन शिव मंदिर पहुंचे भक्त, प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कावड़ यात्रा निकली जिसमें बेहरावल सहित आसपास के गांवो के हजारों शिवभक्त शामिल हुए। । देहरीघाट पार्वती नदी के तट से कावड़ यात्रा शुरू हुई, जो करीब 3 किलोमीटर लंबी थी।

यात्रा 36 किलोमीटर का सफर तय कर बेहरावल प्राचीन शिव मंदिर पहुंची जहां अभिषेक किया गया। भक्तों को पहुंचने के लिए पूरे 9 घंटे लगे। यात्रा श्री महाकाल कावड़ समिति बेहरावल के तत्वधान में निकाली गई। सुबह 7 बजे से ही नदी तट पर भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया था। यात्रा में एक डीजे और 10 ढ़ोल के साथ हजारों महिलाएं और पुरुष शामिल थे। यात्रा के दौरान गणेशपुर,खरदोन कला,खोकरा कला,आगखेडी,घट्टी सहित गांव में कावड़ यात्रियों का चाय नाश्ते के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया जिसके बाद बेहरावल जोड़ पर सुरतीपुरा वासियों के द्वारा कावड़ यात्रियों के साफा पहनाकर पुष्प वर्षा कर फलहारी नास्ते खिलाकर स्वागत किया गया जिसके बाद बेहरावल जोड़ से विशाल जुलूस प्रारंभ हुआ, इस दौरान समस्त ग्रामवासी ने बेहरावल जोड़ पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जिसके बाद रुखड़ में शिवप्रसाद ज़मनी वाले के मकान पर ग्राम पंचायत सरपंच महावीर सीतपरा एवं मोदी मित्र मंडल द्वारा कावड़ यात्रियों के पैर धोकर तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा से स्वागत कर, खिचड़ी नमकीन छाछ का प्रसाद के रूप में वितरण किया गया। इसी दौरान तिवारी कालोनी, सहकारी संस्था में स्टाफ की ओर से पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रियों को पानी पिलाया गया। इसी प्रकार गांव के प्रमुख मार्ग से जुलूस निकाला गया एवं ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह कावड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा से स्वागत किया। जुलूस पुनः प्राचीन शिव मंदिर पहुंचा वहां पर भगवान का जलाभिषेक कर महाआरती की गई एवं प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर को फूलमाल एवं विधुत सज्जा से सजाया गया कावड़ यात्रा के दौरान सड़क पर जाम भी लगा।  

इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच महावीर सीतपरा, कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि भोजराज पंवार,उप सरपंच प्रतिनिधि सुभाष उज्जलिया, जनपद सदस्य प्रतिनिधि विष्णु प्रसाद गुरु, कृषी अध्यक्ष प्रतिनिधि सुरेश वरसैया, जिला पंचायत सदस्य नवीन शिंदे ,पुर्व मंडल अध्यक्ष हरिप्रसाद उज्जालिया, पुर्व जिला पंचायत सदस्य चतुर्भुज तोमर , जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राकेश पाटीदार  कालापीपल थाना प्रभारी रवि भंडारी सहित थाना स्टाफ सहित समस्त ग्रामीण जन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन नितिन (बंटी)पाटीदार श्री महाकाालकावड़ समिति द्वारा   किया गया। इस आयोजन में बेहरावल सुरती पुरा सहित आसपास के गांवों के नवयुवक युवाओं सहित माता बहनों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया इसके पश्चात सफल आयोजन पर श्री महाकाल कावड़ समिति बेहरावल के सदस्यों ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया 

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE