BREAKING NEWS
भातुड गांव की बदहाल हालात पर ग्रामीणों ने.. <<     शिवपुरी पहुंचे प्रभारी मंत्री तोमर, अस्पताल.. <<     मुरैना मे ई-रिक्शा के खिलाफ RTO की बड़ी.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : संयुक्‍त कलेक्‍टर राजेश शाह का विदाई.. <<     भोपाल से लापता अधिवक्ता अर्चना तिवारी 12 दिन.. <<     KHABAR : प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने.. <<     KHABAR : नीमच के कलेक्टोरेट पहुंचा जीरन तहसील के.. <<     KHABAR : मूलभूत सुविधाओं एवं शासन की योजनाओं का.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : नीमच में कांग्रेसियों ने मनाया पूर्व.. <<     KHABAR : थाना यातायात मंदसौर द्वारा विभिन्न.. <<     KHABAR : शुजालपुर से जुड़ा अर्चना तिवारी का तार,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : सीएम डॉ. मोहन ने लगाया 1111वां पौधा, कृष्णवट.. <<     शाजापुर में RAF ने प्रशासन संग की रणनीतिक बैठक,.. <<     BIG NEWS : पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी विधायक.. <<     KHABAR : मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप ने किया टीचर ऑफ द.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : सीएम के पहुंचते ही बिजली गुल, छात्रों ने.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
January 27, 2025, 1:00 pm
NEWS : पेच एरिया कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने फहराया तिरंगा, बोले- हमें गर्व है हमारे कांग्रेस परिवार ने देश को आज़ादी दिलाई और बेहतरीन संविधान दिया, पढ़े रेखा खाबिया की खबर 

Share On:-

चित्तौड़गढ़। निंबाहेड़ा में यहां पेच एरिया स्थित ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कार्यालय पर 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने तिरंगा फहराया और सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना के साथ कांग्रेसजनों ने भारत माता की तस्वीर एवं देश को आज़ादी दिलाकर हमें बेहतरीन संविधान बनाकर देने वाले देश के महानायकों की तस्वीरों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए उनका स्मरण किया।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि हम सबको गर्व है कि हम उस कांग्रेस परिवार के सदस्य हैं जिस परिवार ने देश को आजाद करवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी कई कठिनाइयों का सामना किया जेल की यातनाएं सही,अपने प्राणों का बलिदान दिया। फिर भी हार नहीं मानी और देश को आजाद करवाकर एक बेहतरीन संविधान बनाकर हमें दिया इस संविधान की रक्षा करना हम सब भारतीयों का कर्तव्य हैं। 
इस अवसर पर नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा एवं पूर्व पार्षद शोभाराम जाट ने भी उपस्थित कांग्रेस जनों को संबोधित किया।
पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना ने उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों जनप्रतिनिधियों,अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी गणों, गणमान्य जनों,मीडियाकर्मियों,आम जन को और बच्चों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंशीलाल राईवाल, क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गोपाल लाल आंजना,विधानसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद रविप्रकाश सोनी,
जिला पेंशनर समाज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रबोद्ध चंद्र शर्मा,गोपाल नरेड़ी, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश गोयल,क्रेता व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष बाबू लाल आंजना,जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के उपाध्यक्ष एवं निवर्तमान पार्षद मोहम्मद कुरैशी,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोहर लाल मीणा,मुकेश पारख,सुरेश कृपलानी,जिला कांग्रेस सचिव नुसरत खान, पेंशनर समाज के अध्यक्ष मानमल शर्मा, जीएसएस अध्यक्ष अमरसिंह जैन,नगर खाद्य एवं किराना व्यापार संघ एवं अग्रवाल समाज के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल,निवर्तमान पार्षद एकता सोनी, फिरदौस बी,खेमराज मेघवाल,शमशू कमर,राजेश जैन, रोमी पोरवाल,कालू कुमावत,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धीरज नगरिया, चित्तौड़गढ़ जिला फुटबॉल संघ के सचिव फैसल खान,पूर्व पालिका उपाध्यक्ष अच्छू खान,पूर्व पार्षद बिहारी लाल सोलंकी,रामचन्द्र बामनिया,शांति लाल लाडना, शबाना खान, नीलू शर्मा, उदय राम पहाड़िया,अहमद हुसैन,मुकेश मेघवाल,यू एस शर्मा,मंसूर अली बोहरा, शिवलाल भराड़िया,राजेश बोडाणा,विकास धाकड़ बड़ावली,सुरेश मीणा,दौलत खा मेव,अतीक खान, साबिर खान, मोहनलाल पीरा,दिनेश गुप्ता,ज्ञान चंद्र पालेचा,चांदमल वीराणी,हाजी कल्लू खान, सन्नु मियां, लक्ष्मी लाल कुमावत, बाबू खा मेव, रशीद खान,जमनालाल लोहार, विनोद पंडित, चांदमल सोनावा,महावीर जैन,मोहम्मद हुसैन,रोशन तंबोली, रवि प्रजापत,मोहनलाल जैन, भोलाराम मारवाड़ी,मोहम्मद इशाक मेव, छोगालाल तेली,प्रकाश जाट, विकास धाकड़, राजकुमार राव, भेरूलाल मेघवाल,राकेश लाडना, धर्म चंद्र राव,मनोहर जाट, दिलखुश मीणा, जगदीश भांबी,श्रवण आंजना,मुशाहिद खान, अरशद खान, इदरीस गौरी,घनश्याम रावत, गोपाल गायरी,अमृत जटिया,हितेश भराड़िया,प्रकाश पुरी गोस्वामी,गोपाल मेघवाल, अंकित खटीक, रामचंद्र सिंगला,नरेश माली,कंवरलाल मीणा, रवि जाजपुरा,रवि अग्रवाल, मोहम्मद हसन शेख, नरेश कुमावत, राजेश ढाणी,बद्री लाल प्रजापत,रामचंद्र भांबी,जहांगीर मंसूरी, पूरण कीर, दिलीप सिंह,भेरुलाल गुर्जर,सुरेश मीणा, शब्बीर हुसैन मंसूरी, हकीम मंसूरी,सुनील तिवारी,सुधा राव,मुन्नी देवी तेली,उषा साहू,सुधा जायसवाल, लक्ष्मी देवी सोलंकी, कमलाबाई मोहनपुरिया एवं आशा देवी लाडना एवं कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन,जनप्रतिनिधि गण,अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी गण, गणमान्य जन,आम जन,बालक बालिकाएं एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE