मनासा। कंजार्डा चौकी पुलिस ने एम्बुलेंस से मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं एंबुलेस में 11 प्लास्टिक के कट्टों में भरा 2 क्विंटल 91 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त किया है।
रविवार देर शाम 7 बजे कंजार्डा चौकी पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि चौकी पुलिस ने बीते शनिवार को मुख्बिर की सूचना पर चौकी के सामने नाकेबंदी कर एक एंबुलेंस को रोका। तलाशी के दौरान पुलिस को टवेरा एंबुलेंस गाड़ी से बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मिला। मौके से पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान तस्करों ने अपना नाम बबलू उर्फ अजय कुमार पिता घनश्याम खटीक उम्र 30 वर्ष निवासी काजीपुर केकड़ी थाना सिटीपुर केकड़ी जिला अजमेर राजस्थान व कल्याणमल पिता किशन गुजर उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम केकड़ियां थाना सराना जिला अजमेर राजस्थान का होना बताया। हालांकि मामले में चौकी पुलिस तस्करों से पूछताछ कर रही है। उक्त डोडाचूरा कहां से लाए थे और कहां देने जा रहे थे इस संबंध में भी सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है।