झाबुआ। जिले के पेटलावद तहसील के अंतर्गत बामनिया नगर के मुख्य चौराहे पर अल सुबह-सुबह एक ट्रक ने महिला को रोंदा जिसमें महिला की मौके पर मृत्यु हो गई, प्राप्त जानकारी अनुसार महिला बामनिया से जैन समाज की बताई जा रही है जो मंदिर से भगवान के दर्शन कर घर को जा रही थी घटना के बाद ड्राइवर मोके से फरार बताया जा रहा है, इस दुखद घटना को सुनते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई।
वहीं मौके पर लोगों ने कहा बामनिया के मुख्य चौराहे से पेटलावद मार्ग पर नगरवासियों द्वारा लगातार लंबे समय से स्पीड ब्रेकर की मांग करते हुए आ रहे हैं। नगर का मेन चौराह होने के चलते यहां पर हमेशा भीड़ रहती है। ऐसे में अनियंत्रित वाहन चलाने वाले चालकों से हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है, लेकिन अभी तक नगर वासियों की स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग पूरी नहीं की जा रही है।