शुजालपुर सिटी। थाना शुजालपुर सिटी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन ष्मुस्कानष् अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यवाही में मात्र 4 घंटों में नाबालिग अपहृता को बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। दिनांक 23 जून 2024 को एक व्यक्ति द्वारा थाना पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग लड़की बिना बताए घर से फरार हो गई है। तत्पश्चात पुलिस ने इस सूचना के आधार पर अपराध क्रमांक 218/2025, धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की।
पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीएस. बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) निमेष देशमुख के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार पाठक द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में उनि भारती डावर, प्रआर 215 निहाल सिंह एवं आर 712 भूपेन्द्र मनोरिया शामिल थे।
सूचना के अनुसार, अपहृता शाजापुर से मक्सी की ओर जाने वाली राजराजेश्वरी बस में यात्रा कर रही थी। थाना प्रभारी मक्सी भीम सिंह पटेल को इस बात की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई। मक्सी थाना क्षेत्र में बस को रोका गया और अपहृता को सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया गया। अपहृता की पहचान उसके पिता से करवाई गई और उसे समय रहते उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
इस सराहनीय कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण कुमार पाठक, थाना प्रभारी मक्सी भीम सिंह पटेल, उनि भारती डावर, प्रआर 215 निहाल सिंह, प्रआर 559 नरेन्द्र परमार, आर 712 भूपेन्द्र मनोरिया, आर 200 रामबाबू, महिला आर 235 किरण राजपूत, आर 70 बलराम वर्मा एवं मक्सी थाना के आरक्षक 570 राहुल जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
शुजालपुर सिटी पुलिस की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से न केवल अपहृता को सुरक्षित घर लौटाने में सफलता मिली है, बल्कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी और प्रबल हुआ है।