नीमच। श्रावण मास की पावन बेला में नीमच की धरती एक बार फिर अध्यात्म और शिवभक्ति की अनमोल अनुभूति का साक्षी बनने जा रही है। आगामी 20 जुलाई से 26 जुलाई तक सी.एस.वी अग्रोहा भवन, नीमच में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा और रुद्राभिषेक महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस दिव्य आयोजन में परम पूज्य दीदी मां ऋतंभरा जी की शिष्या, परम साध्वी आचार्य सत्या सिद्ध गिरी दीदी जी अपने दिव्य वचनों से श्रोताओं को धर्म, ज्ञान और भक्ति की गहराइयों से परिचित कराएंगी। कार्यक्रम में प्रतिदिन प्रातः 9ः00 से 11ः00 बजे तक शिवशक्ति को समर्पित रुद्राभिषेक का आयोजन होगा, वहीं दोपहर 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक श्री महापुराण कथा का अमृतपान भक्तों को प्राप्त होगा।इस अध्यात्मिक यात्रा का आयोजन श्री शिव भक्त मंडल अग्रवाल विकास समिति और अन्नपूर्णा न्यास के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है।कार्यक्रम के संरक्षक राकेश पप्पू जैन,अध्यक्ष शिवनारायण गर्ग,संयोजक प्रहलाद गर्ग, सचिव, श्रीमती छाया वीरेंद्र जायसवाल और कोषाध्यक्ष प्रकाश मंडवारिया व राजेंद्र होंगे।कार्यक्रम की सचिव छाया जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन न केवल एक धार्मिक कार्यक्रम है, बल्कि आत्मिक उन्नति, सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक चेतना का सशक्त माध्यम बनेगा।