मनासा। वैष्णव बैरागी समाज (भादवामाता धर्मशाला निर्माण समिति) एवं युवा संगठन जिला नीमच का जिला स्तरीय आयोजन 29 जून को सेन गेस्ट हाउस, आंतरी माता में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ।
रविवार दोपहर 12 बजे नीमच जिले के सैकड़ों वैष्णव बैरागी समाजजन सेन गेस्ट हाउस पर एकत्रित हुए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भैरुदास बैरागी (धामनिया), युवा जिलाध्यक्ष गगन बैरागी, जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण एवं समाजजन डोल-नगाड़ों के साथ पैदल चलकर जयकारों के बीच माँ आंतरी के दरबार पहुँचे, जहाँ उन्होंने दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरुदेव श्री रामानंदाचार्य जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इस दौरान भादवामाता क्षेत्र में निर्माणाधीन धर्मशाला को लेकर आगामी कार्ययोजना पर विचार किया गया। बैठक में लगभग 7 समाजबंधुओं को ट्रस्टी मनोनीत किया गया तथा युवा समिति एवं वरिष्ठ समिति का विस्तार करते हुए सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई।
तीन घंटे चली इस महत्वपूर्ण बैठक में समाज उत्थान, संगठन सुदृढ़ीकरण एवं धर्मशाला निर्माण के लिए ठोस चर्चा हुई। आगामी जुलाई माह में रतनगढ़ एवं सिंगोली क्षेत्र हेतु एक और जिला स्तरीय बैठक श्री सुला बावजी मंदिर परिसर में प्रस्तावित की गई है। बैठक में रतलाम, जावरा, दलौदा एवं मंदसौर क्षेत्र के ट्रस्टी सहित नीमच जिले के विभिन्न अंचलों से आए समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक सहभोज का आयोजन भी हुआ।