नीमच। वार्ड क्रमांक 14 स्थित शमशान रोड से एसटीपी प्लांट तक 23 लाख 67 हजार रुपए की लागत से बनने वाले सीमेंट कांक्रीट (सीसी) रोड का भूमि पूजन बीती शाम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि नीमच नगर के निरंतर हो रहे विस्तार को ध्यान में रखते हुए आसपास के गांवों को नगर में शामिल करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाना चाहिए। उन्होंने नगर पालिका को सुझाव दिया कि जिन बगीचा भूमि विवादों में कोर्ट का निर्णय पालिका के पक्ष में आया है, उन भूमियों पर तत्काल कब्जा लिया जाए।
नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने कहा कि नगर में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे हैं, सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और हर वार्ड की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जा रही है। पार्षद किरण शर्मा ने कार्यक्रम में वार्ड की प्रमुख समस्याओं को रखते हुए उनकी शीघ्र निराकरण की मांग की। उन्होंने कहा कि शमशान जाने वाले इस कच्चे मार्ग पर कीचड़ जमा होने के कारण शवयात्रा में आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था, ऐसे में रोड निर्माण से स्थानीय नागरिकों को बहुत राहत मिलेगी। कार्यक्रम में श्री श्री 1008 सुरेशानंद जी शास्त्री ने अपने उद्बोधन में धार्मिक व सामाजिक समरसता का संदेश दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, रंजन करण परमाल, दारा सिंह यादव, छाया जायसवाल, कुसुम जोशी, सीएमओ दुर्गा बामनिया, दुर्गेश शर्मा, अनिल शर्मा सहित अन्य गणमान्यजन मंचासीन रहे। कार्यक्रम का संचालन विजय बाफना ने किया।