चित्तौड़गढ़। सीआईडी सीबी जयपुर की सूचना पर जिले की कोतवाली निम्बाहेड़ा व सदर निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक इनोवा कार में अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 449 किलो 900 ग्राम अफीम डोडाचूरा जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए गए। एएसपी सरिता सिंह के मार्गदर्शन व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव एवं रामसुमेर पु.नि. थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा के निर्देशन मे कोतवाली निम्बाहेड़ा के कन्हैया लाल उप निरीक्षक व पुलिस जाप्ता कानि. शीशपाल, रणजीत, जगदीश, खुबीराम, विरेन्द्र व सरियाराम की टीम का गठन किया गया।
इसी क्रम में सीआईडी सीबी जयपुर के एडीजी दिनेश एम एन की टीम की सूचना पर गुरुवार को सदर निम्बाहेड़ा के एएसआई सुन्दरपाल व जाप्ता कानि. अमीत, दयाराम, व जगदीश द्वारा रानी खेडा चौराया पर नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान नीमच की तरफ से एक ईनोवा कार आई जिसको रूकवाने का प्रयास किया तो ईनोवा कार के चालक द्वारा कार को वापस घुमा कर भगाने का प्रयास किया तो कानि. जगदीश द्वारा स्टोप स्टीक लगाई जिससे खलासी साईड पीछे का पहिया पंचर हो गया। उसके बाद भी उक्त कार का चालक कार को वापस घुमा कर नीमच की तरफ कार को भगाई, जिसका पुलिस जाप्ता द्वारा पीछा किया तो उक्त कार का चालक कार को मडडा चोराया से सर्विस रोड पर छोडकर भाग गया। कार चालक की तलाश की गई तो अंधेरा होने से फरार हो गया। जिसकी आस पडोस में काफी तलाश की मगर चालक नही मिला। एएसआई सुन्दरपाल ने थाना कोतवाली निम्बाहेडा पर सुचना दी, जिस पर कन्हैया लाल उ.नि. व जाप्ता द्वारा मोके पर पहुच नियमानुसार ईनोवा कार की तलाशी ली, जिसमें 449 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा मिला जिसे जब्त किया जाकर कार को जब्त किया गया।