सतवास। आत्माराम बाबा कॉम्प्लेक्स, जतरा मैदान में बुधवार तड़के बड़ी चोरी की वारदात सामने आई। रात 12 बजे के बाद अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक 13 दुकानों के ताले तोड़कर नकदी और सामान चोरी कर लिया।
घटना की जानकारी सुबह एक सब्जी विक्रेता के फोन से दुकानदारों को लगी। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि ताले टूटे हुए थे और दुकानें अस्त-व्यस्त पड़ी थीं।
सीसीटीवी फुटेज में एक चोर साफ नजर आ रहा है, जो पूरी तरह रेनकोट जैसे कपड़ों में ढका हुआ था, चेहरे पर कपड़ा और हाथों में ग्लव्स पहने हुए था। फुटेज में वह आराम से ताले तोड़ता और सामान की तलाश करता नजर आ रहा है।
पुलिस को सूचना दी गई है और जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल चोरी गए सामान और नकदी का पूरा आंकलन किया जा रहा है।