मनासा। नगर के रामपुरा नाका स्थित मस्जिद के सामने स्थित शर्मा बीज भंडार की दुकान में शुक्रवार दोपहर एक अज्ञात बदमाश ने दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मौका देखकर दुकान में घुसे बदमाश ने चाकू की नोक पर गुल्लक का ताला तोड़ा और उसमें रखे करीब 13,000 रुपए लेकर मौके से फरार हो गया।
घटना शुक्रवार करीब 3.30 बजे की बताई जा रही है। उस समय दुकान मालिक राजेश शर्मा पड़ोस की दुकान पर खड़े होकर चर्चा कर रहे थे, जबकि दुकान में कोई मौजूद नहीं था। इसी दौरान बदमाश ने मौका पाकर दुकान में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। जब आसपास के लोगों और दुकानदार की नजर टूटी हुई गुल्लक पर पड़ी, तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
पीड़ित राजेश शर्मा ने मनासा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि जल्द ही आरोपी की पहचान की जा सके।