सरवानिया महाराज। समीप स्थित ग्राम आमलीभाट में अपने खेत के किनारे रोड़ पर कार्य कर रही एक महिला से मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने रास्ता पूछने का बहाना बनाकर गले से मंगल सूत्र छिनकर फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताते चले कि महिला जावेद जनपद सदस्य के परिवार से जुड़ी हुई है और वह अपने खेत किनारे सड़क पर कार्य कर रही थी। इस बीच दो अज्ञात लोगों ने ग्राम खोर का रास्ता पूछने के बहाने से महिला से बात करते हुए गले से मंगल सूत्र खींचकर फरार हो गए। मामले में सरवानिया महाराज पुलिस चौकी पर अपराध दर्ज कराया गया। मामले में सरवानिया पुलिस जांच में जुट गई है।