मनासा। मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दायमा खेड़ी के पास स्थित नदी में सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों द्वारा शव देखे जाने के बाद तुरंत इसकी सूचना मनासा पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शिव रघुवंशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मनासा के शासकीय अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी रघुवंशी ने बताया कि मृतक की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। शव की शिनाख्त और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।