शामगढ़ (मंदसौर)। राजस्थान के जयपुर से मजदूरी करने आए एक 40 वर्षीय युवक ने शामगढ़ क्षेत्र के ग्राम धतुरिया में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान दिनेश पिता दोजी निवासी जयपुर, राजस्थान के रूप में हुई है।
शामगढ़ थाना पुलिस के अनुसार, दिनेश सोमवार रात अपने अस्थायी निवास पर अन्य मजदूरों के साथ रह रहा था। इसी दौरान उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मंगलवार सुबह जब साथियों को घटना का पता चला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को शामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसे मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम परिजनों के आने के बाद किया जाएगा। थाना प्रभारी के अनुसार, आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी, जिससे घटना के पीछे की परिस्थितियों का पता लगाया जा सके।