मनासा। मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम पीपलोंन में सोमवार देर शाम जमीनी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। खेत की मेड़ को लेकर शुरू हुए विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया और दोनों पक्षों में लाठी-डंडों के साथ-साथ धारदार हथियारों का प्रयोग होने लगा। इस झड़प में कुल 24 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 8 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल नीमच में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच धनगर (गायरी) समाज और रावत (मीणा) समाज के दो पक्षों में खेत की सीमांकन को लेकर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। देखते ही देखते यह विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला भी कर दिया, जिससे कई लोग लहूलुहान हो गए। झगड़े में महिलाएं भी घायल हुई हैं।
पुलिस और एंबुलेंस की त्वरित कार्रवाई-घटना की सूचना मिलते ही मनासा थाना पुलिस, डायल 100 टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए मनासा के शासकीय अस्पताल लाया गया। स्थिति गंभीर होने पर 8 घायलों को जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जांच शुरू, मामला दर्ज-
घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने मनासा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अन्य घायलों का उपचार मनासा अस्पताल में जारी है।
पुलिस का बयान-
पुलिस ने बताया कि झगड़े का मूल कारण जमीनी सीमा को लेकर विवाद था। दोनों पक्षों से मिली शिकायतों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है, और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।