मंदसौर। जिले के अंतिम छोर पर स्थित ग्राम केथूली में हुए हत्या कांड का भानपुरा पुलिस ने महज 6 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी कुलदीपसिंह राजपूत (46), निवासी झालावाड़ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त लकड़ी, स्टोन व खून लगे कपड़े भी बरामद किए हैं।
हत्या की यह वारदात 15 जुलाई को सामने आई, जब ग्राम केथूली स्थित भेरू बावजी मंदिर के पीछे एक सराय में केसरीलाल माली का शव खून से लथपथ अवस्था में मिला। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक रमेशचंद दांगी तत्काल मौके पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, एएसपी हेमलता कुरील, और एसडीओपी विजय यादव के मार्गदर्शन में जांच शुरू की गई। डॉग स्क्वॉड व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की मदद से साक्ष्य जुटाए गए। हत्या के संदेह में कुलदीपसिंह को चिन्हित कर टीम ने जंगलों में तलाश कर उसे गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि दोनों एक सप्ताह से मंदिर में पुताई का कार्य कर रहे थे और रात को सराय में रुकते थे। शराब पीने के बाद विवाद होने पर कुलदीपसिंह ने लकड़ी, ईंट व कोटा स्टोन से मारकर केसरीलाल की हत्या कर दी।
पुलिस टीम में निरीक्षक रमेशचंद दांगी, उनि जोरसिंह डामोर, सउनि ओकारसिंह ठाकुर, प्रआर महेन्द्रसिंह झाला, आरक्षक नेमाराम, रामनिवास और चालक लक्ष्मणसिंह पंवार का सराहनीय योगदान रहा। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।