दूदरसी। आज श्रावण मास के तीसरे सोमवार के उपलक्ष्य में आज यहां स्थानीय दारू दुदरसी चौराहे पर स्थित भगवान भोलेनाथ का प्रातः 9 बजे पूजा अर्चना कर सभी कांवड़ियों की शोभा यात्रा निकाली गई जो गांव के प्रमुख मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्थान बिसलवास खुर्द स्थित देवकुइया प्रांगण में भगवान भोलेनाथ का मंत्रोच्चार के साथ विप्रजनों द्वारा अभिषेक किया जाएगा।
ज्ञात रहे नवयुवक मित्र मण्डल द्वारा गत सोमवार को मंदसौर जाकर मां शिवना मैया की पूजा अर्चना कर वहां का पावन जल लेकर एवं पैदल चलकर दूदरसी में भोलेनाथ के मंदिर में रखा गया था।
आज उसी परिप्रेक्ष्य में कांवड़ यात्रा निकाली गई जिसमें अनेक माताएं बहनें एव नवयुवकों ने हिंदू वेशभूषा पहन कर यात्रा में सम्मिलित हुए।यह चौथी कांवड़ यात्रा है। इस यात्रा में सभी कांवड़ियों का जोश एवं भावनाएं देखकर सभी ग्रामवासी प्रफुल्लित नजर आ रहे थे।