शाजापुर। जिले के ग्राम बेहरावल के बाजार पुरा स्थित राम मंदिर प्रांगण में श्री खाटू श्याम संकीर्तन मित्र मंडल द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया व बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया साथ ही अखंड जो जलाई गई। बाबा श्याम को 56 प्रकार के मिष्ठान से भोग लगाया गया, साथ ही इत्र वर्षा की गई।
इस अवसर पर भोपाल की सुप्रसिद्ध भजन गायिका निशा दिवेदी, सुजालपुर की भजन गायिका भावना परमार, चाटूखेड़ा से सतीश अग्रवाल द्वारा श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति दी गई। सभी ग्रामीण भजनों पर अपने पैरों को नहीं रोक पाए और जमकर नृत्य किया गया। यह कार्यक्रम देर रात 3 बजे तक चला। कार्यक्रम पश्चात भजन गायिका निशा द्विवेदी द्वारा सभी प्रेमियों को सफल आयोजन होने की बधाई दी।