देवास। जिले में शनिवार शाम को भयानक सड़क हादसा हो गया। यहां इंदौर से देवास आ रही एक तेज रफ्तार बस खाई में अंनियत्रित होकर पलटी खा गई। इस दुर्घटना में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। दुर्घटना के समय बस में करीब 35 से 40 लोग सवार थे। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया।