नीमच। आज बावड़ी वाले बालाजी नीमच स्थित बाबा खाटू श्यामजी के मंदिर पर उत्पन्ना एकादशी के अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज श्याम बाबा की एकादशी भी है। सुबह श्याम बाबा के मंदिर पर आरती की गई। दोपहर में महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। शाम को ढोल ढमाकों के साथ आरती और प्रसाद वितरण होगा।
श्याम बाबा की एकादशी के अवसर पर मूर्ति का भव्य श्रृंगार मुंबई दिल्ली कोलकाता के पुष्पों से किया गया है। मंदिर की शानदार साज सज्जा की गई है। आज सुबह से ही नीमच, मुंबई एवं दूर-दराज से भक्तजन तथा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मंदिर में श्याम बाबा के दर्शन हेतु उमड़ रही है। आज गांव कानका से निशान यात्रा भी यहां पहुंची। जिसका आत्मीय स्वागत श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। मान्यता है कि आज भगवान विष्णु के शरीर से शक्ति उत्पन्न हुई थी। इसीलिए आज के दिन को उत्पन्ना एकादशी कहा जाता है।