चित्तौड़गढ़। दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर में भक्तों द्वारा गुप्तभेंट स्वरूप करीब 15 किलो चांदी से बनी पिछवाई लगवाई गई है। कालिका माता मंदिर के महंत राम नारायण पुरी ने बताया कि भक्तों द्वारा करीब 1 वर्ष पूर्व माताजी के मंदिर में चांदी से निर्मित पिछवाई लगाए जाने की अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया था। इस पर उन्होंने मंदिर परिसर में कालिका माता की शोभा के अनुरूप पिछवाई लगाए जाने की स्वीकृति दी थी जिस पर शनिवार रात्रि को जोधपुर से आए कारीगरों द्वारा कालिका माता की प्रतिमा के पीछे और अखंड दोनों दीपक के पीछे चांदी की पिछवाई लगाई गई। इस पिछवाई में बीच में ओम और आकर्षक मयूर बनाए गए। इसके साथ ही विभिन्न फूल पत्तियां बनी हुई है। चांदी की पिछवाई लगने से प्रतिमाओं का रूप निखर रहा है महंत राम नारायण पुरी ने बताया पिछवाई लगाने वाले भक्तों ने अपना नाम गुप्त रखने का आग्रह किया है।