भवानी मंडी। आज दिनांक 21 नवंबर को भवानी मंडी स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक को गुरुद्वारा के गुरु सिंह सभा संस्थान द्वारा ज्ञापन दिया गया। जिसमें कोरोनाकाल में बंद हुई मुंबई-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस को पुनः संचालन हेतु रेलमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। साथ ही रतलाम-जयपुर को भी पुनः संचालित हेतु भी ज्ञापन में लिखा गया।
ज्ञापन हुए विजय लम्बाबास ने बताया कि जनता एक्सप्रेस तो 1956 से महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, उतर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब आदि राज्यों से गुजरने वाली 96, स्टेशनो के यात्रियों को लाभान्वित करने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन है।
गुरुद्वारा के गुरु सिंह सभा संस्थान भवानी मंडी द्वारा बांद्रा-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस (डीलक्स) का भी भवानी मंडी स्टेशन पर ठहराव हेतु रेलमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
इस दौरान संजय छिंगावत, सूरेश धाकड़, राकेश तलवाडिया, गुरूमुख सिंह, स्वर्ण सिंह, कमल जीत, अजीतसिंह, हरेंद्रसिंह, राजेन्द्र भाटिया, मनिंदर भाटिया, गुरु प्रीत, पीरु खां, अब्दुल भाई, लोकेश धाकड़, सत्यनारायण निगम आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।