नीमच। मनासा-नीमच रोड़ पर गांव जवासा के यहाँ स्थानीय ग्रामीणों और होटल व्यवसायियों ने चक्काजाम कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जवासा में स्थानीय होटल व्यवसायियों के साथ आएदिन अज्ञात व्यक्तियों के साथ अभद्रता की जाती हैं। ऐसा ही मामला सोमवार को हुआ जिसमें एक होटल व्यवसायी के साथ मारपीट की गई। जिसको लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा। आज सुबह सभी होटल व्यापारियों ने मिलकर नीमच-मनासा मार्ग पर चक्काजाम लगा दिया। सभी होटल व्यवसायी सड़क पर आकर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लग गए। फ़िलहाल चक्काजाम जारी है और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जनसिंह चौहान ने भी ग्रामीणों से चर्चा की और मामला शांत करवाने का हर संभव प्रयास किया।
दुकानदारों का कहना है कि जवासा चौराहा क्षेत्र का सबसे बड़ा चौराहा है फिर भी यहां पर पुलिस की कोई व्यवस्था नहीं है। आयेदिन दबंग आकर स्थानीय दुकानदारों के साथ मारपीट करते है। खाने-पिने के सामान के पैसे भी नहीं देते है और जब पैसे मांगते है तो रोब दिखाते हुए झगड़ा करते है। दुकानदारों की मांग है की इसका स्थाई निराकरण हो और चौराहे पर 24 घंटे पुलिस की व्यवस्था हो।