भवानीमंडी। भवानीमंडी में नेत्रदान एवं नेत्रदान संकल्प के प्रति लोगों में बढ़ती जागरूकता लगातार देखने को मिल रही है, किसी भी शुभ अवसर पर सबसे पहले नेत्रदान के संकल्प की चर्चा होने लगी है। इसी क्रम में भारतीय जनता युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष विपिन उपाध्याय के परिवार ने बिटिया स्तुति उपाध्याय के जन्मदिवस को नेत्रदान का संकल्प लेकर सेलिब्रेट किया।
शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति मित्र एवं भारत विकास पारिषद के नेत्रदान प्रभारी कमलेश दलाल ने बताया कि स्तुति उपाध्याय के चौथे जन्मदिन पर स्तुति के दादा सुरेशचंद उपाध्याय, दादी रेखा उपाध्याय, चाचा नितिन उपाध्याय, चाची बबीता उपाध्याय, पिता विपिन उपाध्याय एवं माता आरती उपाध्याय ने नेत्रदान का संकल्प लिया।
मानव अधिकार युवा संगठन के जिला अध्यक्ष विपिन उपाध्याय के अनुसार वह काफी समय से भवानीमंडी में चल रहे नेत्रदान के कार्यों से प्रभावित रहे है, एवं कुछ दिनों पूर्व अपनी पूज्य दादीजी कमलादेवी उपाध्याय के देवलोकगमन के पश्चात परिवार ने आगे होकर उनका नेत्रदान करवाया था, पूरे परिवार को लगा कि यह एक अच्छा परोपकार का कार्य हमारे द्वारा हुआ है और उससे प्राप्त आत्मीय संतोष से प्रभावित होकर बिटिया स्तुति के जन्मदिवस पर पूरे परिवार ने नेत्रदान का संकल्प लिया, जिससे कि हमारी मृत्यु के पश्चात भी हमारी आंखों से कोई असहाय इस दुनिया को फिर से देख सके।
कमलेश दलाल ने बताया कि लगातार समाजसेवी संस्थाओं और नागरिकों के सहयोग से भवानीमंडी नगर में नेत्रदान के प्रति जागृति बढ़ती ही जा रही है, जहाँ लगातार मृत्यु के बाद परिवारजन नेत्रदान के लिए स्वतः आगे आ रहे है, वहीं अब जन्मदिवस, विवाह दिवस, त्यौहार एवं शुभ अवसर को भी लोग नेत्रदान के संकल्प साथ मना कर नेत्रदान के प्रति सकारात्मकता प्रदर्शित कर रहे हैं। इसी सकारात्मकता का परिणाम है कि भवानीमंडी क्षेत्र से रिकॉर्ड 72 जोड़ी नेत्रदान प्राप्त हो चुके हैं।