झाबुआ। जिला पत्रकार संघ झाबुआ का पत्रकार मैत्री समागम का आयोजन बामनिया में रविवार को आयोजित किया गया था। आयोजन में जिला पत्रकार संघ की सभी इकाईयों के पत्रकार साथी सम्मिलित हुए।
आयोजन में जिला पत्रकार संघ झाबुआ के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने जिला पत्रकार संघ की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की साथ ही सभी नगर इकाईयों के स्थानीय स्तर पर सर्वसम्मति से मनोनीत किए गए नगर अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा की गई। इस अवसर पर नवीन जिला कार्यकारिणी सदस्यों एवं नगर इकाई अध्यक्षों को मनोनयन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जिला पत्रकार संघ परिवार के इस आयोजन में जिला संरक्षक मनोज चतुर्वेदी, संजय भटेवरा, हरिशंकर पंवार, मार्गदर्शक बंशीलाल शर्मा, भूपेन्द्र नायक बतौर अतिथि उपस्थित थे।
आयोजन के आरम्भ में अतिथियों के रूप में मंच पर आसीन वरिष्ठ पत्रकारजनों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलन किया गया। जिलाध्यक्ष एवं बामनिया नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष जितेन्द्र वैरागी, शाबीर मंसूरी, दिलीप मालवीय, सत्यनारायणसिंह गौड, राकेश गेहलोत, गौरव भण्डारी, आरिफ मंसूरी, उत्सव सोनी, संतोष बसोड, सुनिल डामर एवं पारस गरवाल द्वारा अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया।
संघ के संरक्षक हरिशंकर पंवार ने बतौर मुख्यअतिथि अपने उदबोधन में कहा कि समाचारों के बहाव के इस दौर में जिला पत्रकार संघ से जुडे सारे सदस्य प्रामाणिक खबरों के प्रतीक है। यह पश्चिमी मध्यप्रदेश का एकमात्र संगठन है जिसमें पारिवारिक मान मूल्यों का समावेश है आगे भी संकल्प पत्र के जरिए इस वटवृक्ष को सींचा जाएगा।
संघ के संरक्षक मनोज चतुर्वेदी ने कहा कि जिला पत्रकार संघ सदैव अपने सदस्यों के हितों को सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्व रहा है। संघ के संरक्षक संजय भटेवरा ने कहा कि जिला पत्रकार संघ एकमात्र संगठन है जो अपनी एकता के कारण प्रदेश भर में पहचाना जाता है।
वरिष्ठ पत्रकार भूपेन्द्र नायक ने कहा कि पत्रकार संघ के सदस्य पारस्परिक भातृत्त्व की भावना से काम करेगें। पेटलावद तहसील पत्रकार संघ अध्यक्ष मनोज जानी ने कहा कि पत्रकार संघ का प्रत्येक सदस्य प्रामाणिक संवाद का स्त्रोत है। युवा पत्रकार राकेश गेहलोत ने कहा कि जिला पत्रकार संघ का मंच युवा पत्रकारों के लिए एक अच्छी अकादमी जैसा है।
स्वागत भाषण देते हुए जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि संगठन की शक्ति उसके सदस्यों की एकजुटता में होती है, उन्होंने जिलाध्यक्ष के रूप में बोलते हुए कहा कि मुझे मैं नही हम चाहिए, आप सभी मेरे साथ चलिए ताकि हम वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन और सभी साथियों के साथ जिला पत्रकार संघ को नए आयाम दे सके।
जिला पत्रकार संघ की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमें संरक्षक मण्डल में मनोज चतुर्वेदी, संजय भटेवरा, हरिशंकर पंवार, ठाकुर निर्भयसिंह, मार्गदर्शक मण्डल में ओमप्रकाश भटट, विरेन्द्र व्यास, सुरेश मुथा, महेशचन्द्र जानी, डॉ भगवानदास काबरा एवं बंशीलाल शर्मा, विधिक संरक्षक में एडव्होकेट उत्तमचंद जैन एवं एडव्होकेट मुकुल सक्सेना, संघ के मुख्य पदाधिकारी होगे।
संघ के महासचिव अक्षय भट्ट मनोनीत किए गए। उपाध्यक्ष मोहन संघवी मेघनगर, डॉ अनिल श्रीवास्तव पारा, मुजम्मिल मंसूरी झाबुआ, सत्यनारायणसिंह गौड बामनिया मनोनीत किए गए।
जिला प्रवक्ता के पद पर शाबीर मंसूरी बामनिया, जिला संयोजक के पद पर राजेश वैघ थांदला, संजय पी लोढा पेटलावद, देवेन्द्र वैरागी बोलासा, ठा महेन्द्रप्रतापसिंह राठौर रायपुरिया, नरेश पांचाल काकनवानी, गोविन्दसिंह ठाकुर कुन्दनपुर, सचिव के पद पर भूपेन्द्र नायक पिटोल, दिनेशचन्द्र वैरागी, परवलिया संजय व्यास झकनावदा, शेलेन्द्रसिंह राठौर पारा एवं जिला सचिव के पद पर भूपेन्द्र नायक पिटोल, जगदीश प्रजापति बरवेट, ऋषभ गुप्ता बनी, जितेन्द्र राठौर जामली मनोनीत किए गए।
जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सरफराज खान उमरकोट, राजेश वैरागी भगोर, पवन राठौर कालीदेवी, प्रकाश चौहान कल्याणपुरा, राजेश राठौड रायपुरिया, सुनिल सोलंकी भामल, एवं विरेन्द्र बसेर घुघरी मनोनीत किए गए।
जिला पत्रकार संघ झाबुआ की विभिन्न इकाईयों पर स्थानीय स्तर पर सर्वानुमति से इकाई अध्यक्षों का मनोनयन किया गया था। उनके नामों की घोषणा भी जिलाध्यक्ष द्वारा की गई, जिसमें पेटलावद तहसील अध्यक्ष मनोज जानी, थांदला तहसील अध्यक्ष मनीष अहिरवार, मेघनगर तहसील अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह सोनगरा को मनोनीत किया गया। इसके साथ ही पेटलावद नगर इकाई अध्यक्ष जितेश विश्वकर्मा, बामनिया से जितेन्द्र वैरागी, करवड से अंकित भण्डारी, रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार, बनी से जीवन पाटीदार, रामनगर से परिवेश पटेल, उमरकोट से अलका राठौर, झकनावदा से शुभम कोटडिया, जामली से राहुल राठौड, बरवेट से लक्की राठौड, सारंगी से संजय उपाध्याय, करडावद से हेमंत राठौड, रामगढ से सुशील कुमार पाटीदार, थांदला रोड से कांतिलाल परमार, परवलिया से हरीश पांचाल, काकनवानी से राहुल पांचाल, हरिनगर से मुकेश परमार, खवासा से मुकेश चौहान, मदरानी से महेश पांचाल, माण्डली से जितेन्द्र बसेर, भगोर से अर्जुनसिंह नायक, कल्याणपुरा से विक्रम बुन्देला, कुन्दनपुर से राधेश्याम परिहार, पिटोल से विनय पांचाल, खरडू बडी शिराजभाई बोहरा बंगड वाले एवं कालीदेवी से संदीप जैन को नगर अध्यक्ष के मनोनीत कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने आगामी दिनों के लिए संगठन को लेकर कई कार्य योजनाओं पर अमल करने को लेकर विचार मंथन किया।
आयोजन का सफल संचालन संघ के महासचिव अक्षय भट्ट एवं जिला संयोजक राजेश वैघ द्वारा किया गया, आभार जिला प्रवक्ता शाबीर मंसूरी द्वारा व्यक्त किया गया।