नीमच। अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ (रजी) नई दिल्ली का 73 वां अधिवेशन (कार्यकारिणी बैठक) अभा गंगराड़े पद्मावती पोरवाल महासभा खंडवा के सौजन्य से 20 नवम्बर को गंगराड़े मांगलिक परिसर खंडवा पर उल्लासपूर्ण परिवेश में संपन्न हुआ।
अधिवेशन मे भाग लेने के लिए पोरवाल महासंघ से सम्बद्ध सभी 6 महासभाओ अखिल भारतीय (जांगड़ा) पोरवाल महासभा (शामगढ़), अखिल भारतीय पुरवार पोरवाल महसभा (उतरप्रदेश-दिल्ली), अखिल भारतीय पद्मावती पोरवाल महासभा (कोटा), अखिल भारतीय पोरवाल वैश्य महासभा (दिल्ली), अखिल भारतीय दशा वैष्णव पोरवाड़ महासभा (कुक्षी) व अखिल भारतीय गंगराड़े पद्मावती महासभा (खंडवा) के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पूरे भारतवर्ष से अधिवेशन में सहभागिता की। आयोजन का शुभारम्भ उपस्थित अतिथियों ने भगवान लक्ष्मीनारायणजी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन एवं पोरवाल ध्वजरोहन, ध्वजवंदन व ध्वजगीत गायन, सरस्वती वंदना के साथ किया।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों पोरवाल महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ओरेया (उत्तरप्रदेश), महामंत्री गौरव गुप्ता (दिल्ली), कोषाध्यक्ष अशोक सेठिया (जावरा), आडिटर देवीलाल फरक्या (सुवासरा), अखिल भारतीय जांगड़ा पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल (नीमच), राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया (मंदसौर), पोरवाल महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक व पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री मुकेश गुप्ता (नाहरगढ़), महासंघ के पूर्व शिक्षा मंत्री शिवनारायण काला (सुवासरा) व महासंघ के सभी पदाधिकारियों, सभी महासभाओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंत्रीगणो, महासंघ के सभी संरक्षकगणो का स्वागत आयोज्य महासभा के अध्यक्ष भाऊलाल गंगराड़े, महामंत्री रमेश्चन्द्र गंगराड़े, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र गंगराड़े, क्रीड़ा मंत्री हरिश गंगराड़े, एडवोकेट श्याम गंगराड़े, राजेंद्र गंगराड़े, संजय गंगराड़े व सदस्यों द्वारा किया गया।
स्वागत उद्बोधन गंगराड़े पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाऊलाल गंगराड़े ने देते हुवे ऐतिहासिक दादा धूनी वाले व मशहूर गायक किशोरकुमार के नगर खंडवा मे सभी का अभिनन्दन करते हुवे उनकी महासभा द्वारा की जा रही रचनात्मक सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी। अधिवेशन के एजेंडे के अनुसार महासंघ की वर्तमान कार्यकारिणी के नामित सभी 9 पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण निर्वाचन अधिकारी हरिहारनाथ पोरवाल कानपुर उतरप्रदेश ने दिलवाई। वर्ष 2021-22 की वित्तीय आडिट रिपोर्ट अशोक सेठिया ने प्रस्तुत की।
इतिहासकार स्व मनोहरलाल सेठिया की स्मृति मे विगत 4 वर्षो का पोरवाल रत्न सम्मान डा साधना गंगराड़े (भोपाल), डा अनिल कुमार पोरवाल राजपुर कानपुर (उतरप्रदेश), डी एन गुप्ता (दिल्ली) व आर एन मंडवारिया (जावरा) को दिया गया।
जांगड़ा पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच के नेतृत्व में महासभा के सदस्यों ने अधिवेशन में सहभागिता के साथ हीं भारतवर्ष के 12 ज्योतिर्लिंगो मे प्रमुख ज़्योतिर्लिंग ओम्कारेशवर, मम्लेश्वर, मालवा की महारानी अहिल्या बाई की नगरी महेश्वर, दादाजी धूनी वाले के दर्शन व किशोर कुमार स्मारक का भ्रमण भी किया।
इस अवसर पर समाज हित व समाजोत्थान के विभिन्न विषयो पर विस्तृत चर्चा हुई। उपस्थित सभी अतिथियों का सम्मान प्रतिक चिन्ह व भगवान लक्ष्मीनारायणजी की तस्वीर देकर किया गया। अधिवेशन का संचालन हरिश गंगराड़े ने किया व आभार प्रदर्शन राजेंद्र गंगराड़े ने माना। उपरोक्त जानकारी पोरवाल महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक व पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ ने दी।