खरगोन। बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन साहब का 112 वें और धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफ़ुद्दीन साहब का 79 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया। दोपहर में समाजजनों ने शहर में प्रभावी जूलूस निकाला। जूलूस में देशभक्ति के साथ झाकियों के माध्यम से सामाजिक एकता के साथ ही पर्यावरण एवं स्वच्छता का संदेश दिया। रैली के दौरान आमिल साहब जनाब मोहसीन साहब, शेख हुजेफा साहब, ताहेर भाई साहब ने अपने संदेश में कहा कि मोहम्मद साहब ने अमन, भाईचारा और मोहब्बत का पैगाम दिया था। इसी पैगाम को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जुलूस निकाला गया।
जूलूस दोपहर 2 बजे बोहरा बाखल स्थित मस्जिद से शुरु हुआ जो राधावल्लभ, एमजी रोड, जवाहर मार्ग, डायवर्सन रोड, बावड़ी बस स्टैंड होते हुए वापस मस्जिद पहुंचा। इस दौरान रास्तेभर सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर रैली का स्वागत किया।