मनासा। क्षेत्र व देवरी खवासा में शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर इन दिनों राशन लेने के लिए उपभोक्ताओं को काफी परेशान होना पड़ रहा है। मजदूरी छोड़ राशन लेने के लिए लाइनों में लगना मजबूरी बन गई है।
हर परिवार को उसके हक का राशन दिलाने के लिए सरकार ने शासकीय उचित मूल्य दुकान पर बायोमेट्रिक पहचान से राशन वितरण व्यवस्था शुरू की गई है। राशन लेने के लिए पात्र व्यक्ति मशीन पर अंगूठा लगाकर राशन ले सकें, लेकिन अब यह व्यवस्था ही उनकी परेशानी का सबब बन गई है। सर्वर नहीं मिलने से मशीन काम नहीं कर रही है। अगर गलती से सर्वर मिल भी जाए, तो उपभोक्ताओं के अंगूठे निशान का मिलान नहीं हो पाता। इससे अन्य उपभोक्ताओं को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।