पन्ना। पवई के 132 केवी सब स्टेशन हिनौता में विद्युत मेंटेनेंस कार्य के दौरान विद्युत लाइन ऑपरेटर को करंट लगने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि सब स्टेशन हिनौता में विद्युत मेंटेनेंस का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान विद्युत लाइन ऑपरेटर मनोज प्रजापति उम्र 27 वर्ष पिता रामदयाल प्रजापति निवासी मुराछ को सेफ्टी प्वाइंट से सप्लाई बंद करते समय करंट लग गया, जिससे वह घायल हो गया। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि अधिकारियों के पास वाहन व्यवस्था होने के बावजूद भी लगभग 20 मिनट तक उसे अस्पताल नहीं भेजा गया बाद में गंभीर स्थिति को देखते हुए सब स्टेशन के कर्मचारी द्वारा 108 एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी गई। 108 एंबुलेंस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला अस्पताल रेफर किया गया है।