कसरावद। नगर के क्षत्रिय कुशवाहा समाज धर्मशाला में सोमवार रात श्री खाटू श्याम बाबा की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर शुभम तारे खरगोन, मयूरी चौहान बड़वाह, पारस पाटीदार धामनोद ने भजनों की प्रस्तुतियों से समां बांधा। देर रात तक श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा से सुख समृद्धि की कामना की। कलाकारों ने भक्ति में धुन बजाकर वातावरण को भक्तिमय कर दिया। उसके बाद आयोजकों ने श्याम बाबा की अखंड ज्योति प्रज्जवलित की। श्याम बाबा के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया।
शुभम तारे ने बाबा तेरी नजरों का, तेरा ही सहारा है, हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा, चलो सब खाटू श्याम दरबार, मुझे तेरा नाम का सहारा चाहिए, सुबह और शाम बाबा के दर्शन चाहिए आदि भजन प्रस्तुत किए। महाकाल म्यूजिक ग्रुप धामनोद ने अपनी प्रस्तुति दी। इन पर श्रद्धालुओं ने देर रात तक नृत्य किया। फूलों की बौछार हुई। श्रद्धालुओं पर इत्र पुष्प वर्षा की गई एवं कलाकारों ने भजन सुनाकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम का आयोजन गौरव कुशवाह, राधेश्याम कुशवाह, राहुल कुशवाह द्वारा किया गया।