नीमच। शहर के समाजसेवी व केटीवी केबल नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर दर्शन अरोरा का आज मंगलवार को जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ उनके दफ्तर पर केक काटकर मनाया गया। जैसे ही उनके जन्मदिन की खबर उनके मिलने वालों को लगी तो बधाईयों का दौर शुरू हो गया। सोश्यल मीडिया व उनको फोन पर बधाईयां देने वालों का तांता लग गया। वही इस दौरान बाबजी नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर मुस्तफा हुसैन व वॉईस ऑफ एमपी न्यूज के एडिटर नवीन पाटीदार ने भी उनको जन्मदिन की बधाईयां दी। गौरतलब है कि दर्शन अरोरा गंगानगर लंबे समय से समाजसेवा करते आ रहे हैं। उनके इसी सेवाभाव को देख ही आज उनके दफ्तर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।