चित्तौड़गढ़ । मुख्यमंत्री के चित्तौड़गढ़ आगमन पर अम्बेडकर विचार मंच संस्थान द्वारा संस्थापक छगनलाल चावला के नेतृत्व में एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों की विभिन्न मांगों का एक मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंप कर निराकरण की मांग की।
मुख्यमंत्री के नाम सौंपे ज्ञापन में वर्ग के उत्पीड़न से संबंधित पेडिंग मामलो पर त्वरित कार्यवाही करने, बेरोजगार नवयुवकों को सरकारी भर्ती में प्राथमिकता दिलाने, बैकलॅाग के पद भरे जाने, प्रत्येक कस्बे में डाॅ अम्बेडकर भवन बनाने एवं उनकी प्रतिमा स्थापित करने, डाॅ अम्बेडकर के नाम शैक्षणिक केन्द्र की स्थापना करने, वाल्मीकि समाज के लिए छात्रावास निर्माण कराये जाने सहित चित्तौड़गढ़ विधानसभा को विशेष जोन घोषित किये जाने की मांग की गई।
इस अवसर पर संस्थापक छगनलाल चावला, वेरेलवे मसं चित्तौड़गढ़ के पूर्व अध्यक्ष एसआर छपरीबन्ध, माधव सिंह मीणा, एडवोकेट अरीफ अली, प्रो निर्मल देसाई, एडवोकेट नीता लोट, गोपीलाल टांक, एससी एसटी प्रकोष्ठ देवीदयाल सालवी, गोपाल सालवी, चून्नीलाल जोनवाल, अमृतलाल मोची, रोशन मेवाड़ी, सत्यनारायण जटिया, कालूराम बैरवा, गंगाराम मेघवाल, एडवोकेट राजकुमार चावला सहित समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।