खरगोन। कसरावद जनपद के ग्राम खामखेड़ा-दुर्गापुर रोड पर अतिक्रमण को लेकर चल रहा विवाद गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंच गया। ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर किए गए अतिक्रमण को हटाने एवं अतिक्रामक द्वारा ग्रामीणों के खिलाफ की गई शिकायत वापस करने की मांग की। ग्रामीण दुर्गेश यादव, गजानंद यादव, संतोष यादव, लक्ष्मण आदि ने शिकायत में बताया कि माताजी मंदिर की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को पूर्व में प्रशासन ने हटवाकर भोजनशाला एवं पार्किंग के लिए आवंटित की थी।
उक्त भूमि पर दोबारा ग्राम के भोलू, न्हारू, भाईराम नामक व्यक्तियों ने दबंगई दिखाकर कब्जे में ले ली। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त अतिक्रामक दबंग होकर हमेशा विवाद करते है। ग्रामीणों ने मांग की है कि उक्त मामले में प्रशासन हस्तक्षेप कर इनके द्वारा किए गए अतिक्रमण का चिन्हांकन कर इन्हें बेदखल किया जाए।