मंदसौर। पूरे मध्यप्रदेश में खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इसी तरह मंदसौर में भी किसानों को लंबी लाइनों में खड़ा होकर घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। साथ ही अनिवार्य रूप से आधार कार्ड और अपनी पावती की फोटो कॉपी देने के बाद भी सरवर डाउन होने की बात बोलकर घंटो बैठे रहकर दो बैग खाद के एवज में पूरा दिन खराब करना पड़ रहा है। अन्नदाता हर जगह परेशान है। हर जगह लाइन में खड़ा रहना पड़ता है।