प्रतापगढ़। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गरदौड़ा 23 नवंबर 2022 स्कूल के पाठ्यक्रम में ज्ञान संस्कारो का समावेश किया जाए, तभी मानवीय गुणों का विकास होगा।
उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने विद्यालय में विद्यार्थीयों अध्यापकों को संयुक्त संबोधित करते हुए कहे कि बालक देश के कर्णधार होनहार और भाग्य विधाता है। उन्होंने कहा कि ज्ञान का लक्ष्य बुराइयों से मुक्ति पाना और अच्छाइयों से परिपूर्ण होना इसका सभी को ध्यान रखना चाहिए।
मुनि कमलेश ने बताया कि विश्व का डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए तो आने वाली पीढ़ी नशा मुक्त बनेगी स्वास्थ्य की सुरक्षा होगी रोगों से बचेगी।
राष्ट्रसंत ने बताया कि धन, वैभव, संपत्ति चरित्र निर्माण के अभाव में विनाश का काम करेगी संकट पैदा करेगी।
जैन संत ने कहा कि पर्यावरण स्वास्थ्य आर्थिकता नशा मुक्ति अहिंसा का प्रशिक्षण केंद्र भी विद्यालयों को बनाना चाहिए भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच शाखा प्रतापगढ़ की ओर से प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया। प्रधानाध्यापक पंकज टेलर ने राष्ट्रसंत का अभिनंदन किया। पारस जैन, विनोद जैन, अनिल जैन, कांतिलाल जैन की ओर से बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया।
25 नवंबर से 27 नवंबर तक प्रतापगढ़ में राष्ट्र संत का प्रोग्राम है। 25 नवंबर को प्रवेश के बाद आनन्द दरबार पर प्रवचन रहेंगे।