चित्तौड़गढ़। स्थानीय आईपीएस मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा श्रद्धा हत्याकांड को लेकर एक श्रदांजलि सभा का आयोजन संस्थान कार्यालय पर किया गया।
संस्थापक विजय मलकानी ने बताया कि उक्त सभा में उपस्थित सभी संरक्षक कमेटी पदाधिकारियों एवं कलाकारों ने एक स्वर में श्रद्धा हत्याकांड की कड़ी निंदा करते हुए मांग की कि बिना विलंब उसके हत्यारे को सरे आम फांसी की सजा देनी चाहिए। सभा में संरक्षक भाटिया एण्ड कंपनी के सीईओ राम गुरबानी, सुखद जीवन संस्थान चेयरमैन एसडी वैष्णव, पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. योगेश चंद्र व्यास, अरबन बैंक संस्थापक सीए डॉ. आईएम सेठिया, कवि अब्दुल जब्बार, रिटायर्ड मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कल्याणी दीक्षित, जगदीश चंद्र दशोरा, व्यवसायी फुलवन्त सिंह सलूजा, कैलाश चंद्र लोठ, पदमा दशोरा, अरबन बैंक प्रबंध निदेशक एवं संस्थान संयोजक कमेटी पदाधिकारी वंदना वजीरानी एवं सेवा प्रमुख सुरेश उपाध्याय तथा संस्थान संथापक विजय मलकानी गायको में परविंदर कौर, कनकलता पराशर, सीमा टेलर, कंचन पुरोहित, यशोदा मेवाड़ा, भारती गहलोत, कीर्ति शर्मा, कल्पना गहलोत, कंचन मलानी, भगवती लाल, संजय कोदली, बालेश गौड़ इत्यादि कलाकार उपस्थित थे। अंत में उपस्थित सभी संरक्षकों एवं कलाकारों द्वारा श्रद्धा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रदांजलि दी गई।