भवानी मंडी। भारतीय किसान संघ तहसील मनोहर थाना की बैठक ग्राम पंचायत बड़बद पंचायत भवन में तहसील उपाध्यक्ष नंदकिशोर मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में तहसील अध्यक्ष बालचंद लोधा ने संगठन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। जिला राजेश प्रमुख राजेंद्र वर्मा ने किसानों से आगामी 19 दिसंबर को किसान गर्जना रैली दिल्ली में अधिक से अधिक किसानों के पहुंचने की अपील की।
तहसील मंत्री नेमीचंद लोधा ने पंचायत प्रभारी मुकेश मीणा को दायित्व सौंपा। ग्राम पंचायत बड़बद से दो बसों के जाने का लक्ष्य रखा गया। बैठक में जिला राजस्व प्रमुख राजेंद्र वर्मा, तहसील अध्यक्ष बालचंद लोधा, तहसील उपाध्यक्ष नंदकिशोर मीणा, तहसील मंत्री नेमीचंद लोधा, तहसील सह मंत्री हरिमोहन मीणा, सरपंच प्रतिनिधि भीमराज मीणा, राम गोपाल नागर, नंदकिशोर नागर,मुकेश मीणा, रामचरण मीणा, बजरंग मीणा, बजरंग पारेता, दुर्गा लाल मेवाड़ा, भवानी शंकर पारेता, देवेंद्र शर्मा, राहुल व नगर सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।