चित्तौड़गढ़। जीआरपी थाना चित्तौड़गढ़ के अन्तर्गत लावरिस स्थिति में मिले एक वृद्ध व्यक्ति के शव का शिवसेना ने अंतिम संस्कार किया है।
जीआरपी थानाधिकारी दिलीप सिंह के निर्देशनुसार गत दिनों रेलवे स्टेशन पर एक 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध का शव पड़ा मिला था, जिसे जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में शिनाख्ती के लिए रखा गया था। शिनाख्ती नहीं होने पर आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर शव को अंतिम संस्कार के लिए शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल वेद के सुपुर्द किया गया, जिसका भारत विकास परिषद के नवीन वर्डिया, रमेश ईनाणी, भेरूलाल शर्मा, पप्पू गुर्जर, सुनील कलंत्री, किशन ओड, दुर्गेश ओड़, शिव लाल माली, पंकज जागा, प्रहलाद गाड़ीलुहार, उप जिला प्रमुख लादू भारती, इस्माइल भाई, नरेश ओड की उपस्थिति में विधि विधान से शहर स्थित मोक्षधाम में अंतिम संस्कार किया गया।