चित्तौड़गढ़। मूर्ति पूजक जैन संघ चित्तौड़गढ़ के तत्वाधान में संघपति डा ए एल जैन और अध्यक्ष चंद्र सिंह कोठारी के सानिध्य में 18 नवंबर 2022 को गए अर्बन बैंक अध्यक्ष डा आई एम सेठिया व पूर्व अध्यक्षा एडवोकेट विमला सेठिया सहित 36 सदस्यीय धर्मावलंबी यात्री दल के पवित्र जैन तीर्थ गिरनार, पालीताना, सोमनाथ यात्रा पूर्ण कर पुनः 23 नवंबर 2022 को चित्तौड़गढ़ लोटने पर अर्बन बैंक प्रबंध निदेशक् वंदना वजीरानी, महाप्रबंधक दिनेश खंडेलवाल, प्रबंधक प्रशासन जे पी जोशी, प्रबंधक राजेश अवस्थी, रमेश जागेटिया, अजय राठोर, मनीष पराशर तथा राजेंद्र लड्ढा सहित अर्बन बैंक परिवार ने सभी धर्मावंबलियो का उपरना पहनाकर तथा मीठा मुंह करा कर सकुशल लोटने पर स्वागत अभिनंदन किया।
संघ अध्यक्ष कोठारी के अनुसार यात्रा दल में ओंकार सिंह बाबेल, सांवर लाल बोलिया,लादू लाल नाहर, राकेश सिंघवी,के एम जैन, मनोहर सिंह नाहर , रमेश पोखरना,सज्जनसिंह भड़कत्यां सहित परिवार जन शामिल थे। यात्रा में काया जैन तीर्थ, केसरिया जी,अतिध्यापुरम, अजाहरा पारसनाथ, महुवा, वंथली,भोपालसागर सहित कई जैन तीर्थ पर देवदर्शन केसर पूजन तथा चौत्य वंदन कर धर्मलाभ लिया। यात्री दल ने पालिताना में 3800 सीढियां लगभग 14 किलोमीटर ब गिरनार में लगभग 7000 सीढियां शत्रुंजय पर्वतमाला पर पैदल चढ़ यात्रा पूर्ण की जिसमे 77 वर्षीय दो मातृशक्ति भी पैदल चढ़ने वाले में शामिल थी।