रायपुर। निष्कलंक महादेव मंदिर पर तहसील अध्यक्ष शोभाराम दांगी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। तहसील मंत्री भूपेंद्र पाटीदार के द्वारा बैठक का संचालन किया गया जिसमें प्रांत उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह रावत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसान हैं और हमारा संगठन के राजनीतिक है और इसी गैर राजनीतिक भावना के साथ हमारे हक और अधिकार की लड़ाई को हम पूर्ण मन से लड़ेंगे और सरकार को अवगत करवाएंगे कि वह अपने वादों को पूरा करें।
इसी के साथ प्रांत युवा प्रमुख राधेश्याम गुर्जर ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि योजनाबद्ध तरीके से हम प्रत्येक किसान तक घर-घर जाकर इस बात को पहुंचाएंगे और अन्नदाता को उसकी परेशानियों से मुक्ति दिलाने के लिए विशाल अन्नदाता किसान बंधुओं के साथ आगामी 19 दिसंबर को दिल्ली रामलीला मैदान पर होने वाली विशाल किसान गर्जना रैली में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे। जिस पर सभी किसान और कार्यकर्ताओं ने जयघोष लगाकर किसान गर्जना रैली में चलने का संकल्प लिया।
संभाग मंत्री श्रीकृष्ण पाटीदार सरकार की दोहरी राजनीति और नेताओं के झूठे वादों के द्वारा किसान पर होने वाली शोषित राजनीति को उजागर किया। जिलाध्यक्ष धन सिंह गुर्जर ने अपने संबोधन की किसान बरसों से शोषित होता आया है और उसको उसकी फसलों का अभी तक सही मूल्य नहीं मिला है इसलिए अब किसानों ने ठाना है लाभकारी मूल्य पाना है दिल्ली जाना है लाभकारी मुल्य पाना है। इसके साथ ही पिड़ावा तहसील अध्यक्ष रामनारायण दांगी ने भी किसानों से पूरी तरह से तैयार होकर 19 दिसंबर की गर्जना रैली को सफल बनाने का निवेदन किया। सुनेल तहसील अध्यक्ष श्याम सिंह सोनगरा ने भी सभा को संबोधित किया।
बैठक में जिला सह मंत्री रामलाल दांगी कार्यालय प्रमुख मनोहर लाल डांगी युवा प्रमुख कालूराम दांगी तहसील प्रचार प्रमुख भेरूलाल पाटीदार जेबी प्रमुख रामगोपाल पाटीदार युवा प्रमुख घनश्याम राय लालचंद दिलीप राठौर राम सिंह झाला सांवर लाल गुर्जर भगवान सिंह गुर्जर शफी मोहम्मद राधेश्याम दांगी सत्यनारायण पाटीदार जगदीश पाटीदार बद्री विशाल हरिश्चंद्र संजय मुरली बाबूलाल सहित ग्राम समिति माथनिया के कार्यकर्ता और मोड़ी के कार्यकर्ता तथा सभी ग्राम समितियों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।