मनोहर थाना। उपखंड क्षेत्र मनोहर थाना के धार्मिक स्थान श्री कामखेड़ा बालाजी धाम का दानपात्र खोला गया। कैलाश मीणा पूर्व विधायक की अध्यक्षता में कामखेड़ा मंदिर के ट्रस्ट मैनेजर गजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आज कामखेड़ा मंदिर का दानपात्र खोला गया। दान पेटी से कुल राशि 26,33,500 प्राप्त हुई। राशि की गणना के दौरान श्री कामखेड़ा बालाजी धाम मंदिर के कोषाध्यक्ष गंगाराम, चंदा लाल, पूरी लाल, चितरलाल, मूलचंद, मदनलाल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।