रतनगढ़। कांटिया बालाजी स्थित परिसर में गुरुवार शाम 5 बजे नगर प्रेस क्लब ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसके साथ साथ नवनियुक्त थाना प्रभारी का स्वागत एवं पूर्व थाना प्रभारी रतनगढ़ का विदाई समारोह भी संपन्न हुआ। जिसमें नगर के सभी पत्रकार,प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक संगठन भाजपा, कांग्रेस व प्रबुद्ध जन एवं समाजसेवी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई। कटिया बालाजी एवं महादेव के जयकारे के साथ कार्यक्रम में पधारे मंचासीन अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। मंचासीन अतिथि भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंभूलाल चारण नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कचरू लाल गुर्जर रतनगढ़ थाना प्रभारी शिव कुमार यादव पूर्व थाना प्रभारी आनंद सिंह आजाद रतनगढ़ वन विभाग अधिकारी पीएल गहलोत एमपीइबी अधिकारी महेश ठाकुर आशीष सोलंकी इंजीनियर दीपक मुवेल का नगर प्रेस क्लब अध्यक्ष शिव शंकर शर्मा एवं उपस्थित नगर प्रेस क्लब के सभी पत्रकारों ने मंचासीन अतिथियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया एवं पूर्व थाना प्रभारी आनंद सीह आजाद की विदाई एवं थाना प्रभारी रतनगढ़ शिव कुमार यादव का साफा एवं शाल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया।
मंचासीन सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी को दीपावली मिलन समारोह की बधाई एवं शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि नगर प्रेस क्लब द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय है जिसमें सभी वर्गों के लोगों को बूलाया गया एवं आप सब लोग लोकतंत्र के चार स्तंभ में से एक हैं आपके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है आप समाज का आईना होते हैं आपके द्वारा लिखा गया एवं दिखाया गया उसी को सब सच मानते हैं आपके होने मात्र से ही कहीं गलत कामों पर अंकुश लग जाता है आप हर विभाग एवं जनप्रतिनिधियों को यह अवगत कराते हैं कि क्षेत्र में यह समस्या है या वहां यह घटना घटित हो गई है जिस पर की तुरंत संज्ञान लेकर उस पर जल्दी से जल्दी कार्रवाई की जाती है आप की सक्रियता से भारत की विकास में बहुत ही सराहनीय योगदान है आप लोग किसी भी वर्ग को छोटा या बड़ा नहीं मानते हुए सभी को साथ लेकर चलते हो यह आपका सबसे बड़ा गुण है आज पूर्व थाना प्रभारी आनंद से आजाद का विदाई समारोह भी है हम इन्हें बधाई शुभकामनाएं देते हुए यह आशा करते हैं कि जैसा आपने रतनगढ़ में रहकर शांति सद्भावना के साथ काम किया एवं हर व्यक्ति के साथ समान व्यवहार करते हुए बड़ी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का पालन किया उसी तरह आप रामपुरा में रहकर भी ऐसा ही काम करेंगे।
नए थाना प्रभारी शिव कुमार यादव का स्वागत करते हुए यह कहा गया कि आपका रतनगढ़ वासियों की ओर से हार्दिक स्वागत अभिनंदन एवं आपसे भी यही उम्मीद है कि आप भी इस क्षेत्र में कोई बड़ी घटना होने से पहले उस पर तुरंत कार्रवाई करके अपने काम को निरंतर आगे बढ़ाएंगे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार शिवनंदन छिपा ने किया एवं आभार पत्रकार निर्मल मूंदड़ा ने माना। इस अवसर पर रतनगढ़ नगर प्रेस क्लब के सुरेश साहू अनिल शर्मा प्रकाश माली ईश्वर व्यास राजेश लड्ढा संतोष गुर्जर जितेंद्र टेलर अनिल सोडाणी एवं रतनगढ़ नगर के गणमान्य नागरिक मुकेश मंडावरा कन्हैयालाल चारण गोवर्धन लाल चारण नीटु पाराशर सैफुद्दीन बोहरा कवर लाल मीणा मनोहर लाल सोनी नितेश सेन डिकेन से सांवरा गुर्जर बबलू सेन आदि जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे।